पलपल संवाददाता, जबलपुर. देश के लाखों रेलकर्मचारियों के खातों में आज शुक्रवार 12 अक्टूबर को खाते में बोनस की राशि पहुंच जायेगी. बोनस की यह राशि अधिकतम 17951 रुपए होगी.
रेलकर्मियों के बोनस की राशि शुक्रवार शाम तक उनके खाते में पहुंच जाएगी. पश्चिम मध्य रेलवे के कार्मिक और वित्त विभाग ने कर्मचारियों के बोनस का आकलन कर बिल बैंकों में भिजवा दिए हैं. संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार की शाम तक कर्मचारियों के खातों में राशि क्रेडिट कर दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को कैबिनेट ने रेलकर्मियों को 78 दिनों का बोनस देने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी. इस साल भी रेलकर्मियों को 17,951 रुपए अधिकतम बोनस देने का निर्णय लिया गया है.
बोनस...
more... की गणना के लिए फार्मूला (7000गुणित12=84000, 84000/365=230.136, 230.136गुणित78=17950.68 यानी 17951 रुपए) तय किया गया है. उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को बोनस की राशि डालना इसलिए तय माना जा रहा है कि अगले दो दिनों शनिवार 13 व रविवार 14 अक्टूबर को बैंक का अवकाश है, इसलिए शुक्रवार को ही राशि डाल दी जायेगी, ताकि रेलकर्मचारी बोनस की राशि से दशहरा का पर्व उल्लास व उमंगपूर्वक मना सकें.