आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित एलएचबी कोच बुधवार की सुबह हावड़ा से भागलपुर पहुंच रही है। फिलहाल यार्ड कर्मियों के देखने व समझने के लिए पांच कोच यहां आ रही है। कोच चेन्नई से हावड़ा पहुंच गई है। ऐसी संभावना है कि अक्टूबर से भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ चलेगी। राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर इस ट्रेन में एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाए जाएंगे। इससे जहा ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी वहीं झटके भी कम लगेंगे। एलएचबी कोच की खासियत यह है कि यह अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घटे की स्पीड में चल रही ट्रेन के लिए फिट है। इतनी स्पीड के बावजूद यात्रियों को तेज झटके का एहसास नहीं के बराबर होता है। रेल अधिकारियों ने बताया कि नई तकनीक आधारित एलएचबी कोच लगाए जाने से एक स्लीपर कोच में सीट की संख्या 72 से बढ़कर 76 हो जाएगी। थर्ड एसी में 64 से बढ़कर 72, सेकंड एसी...
more... में 46 से बढ़कर 58 और फर्स्ट एसी में 18 से बढ़कर 24 हो जाएगी। हालाकि एलएचबी कोच लगने से इसकी रैक में कमी हो जाएगी। पूर्व बिहार की यह पहली सुपर फास्ट कैटेगरी की ट्रेन होगी, जिसमें यह सुविधा होगी। कोच लगाने की तैयारी को लेकर भागलपुर में वाशिग पिट, रैक प्वाइंट व यार्ड की तैयारी की जा रही है। एलएचबी कोच लगाए जाने के बाद पैंट्रीकार सुविधा खत्म कर दी जाएगी। ई-कैटरिंग सुविधा इसमें दी जाएगी। यात्री से आर्डर लिये जाएंगे। यात्री स्वयं भी मोबाइल से कॉल कर या एसएमएस कर खाने का ऑर्डर कर सकते हैं।