आला हजरत के सौ साला उर्स को लेकर आज दरगाह से एक प्रतिनिधिमंडल दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की और से मुरादाबाद जाकर रेलवे अधिकारियों से मिला। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हाजी मोहम्मद जावेद खान के नेतृत्व में गया। जिसमें शाहिद खान नूरी, परवेज नूरी, औरअंगज़ेब नूरी, ताहिर अल्वी शामिल रहे। प्रतिनीधिमंडल ने दरगाह प्रमुख की ओर से एक पत्र सौपा और मांग कि की हर साल उर्स ए रज़वी में लाखों जायरीन बरेली आते है। चूकि इस वर्ष सौ साला उर्स मनाया जाएगा। हर साल से अधिक भीड़ आने की संभावना है। इसलिए रेलवे उर्स स्पेशल ट्रेने चलाने, उर्स स्थल पर टिकट विंडो खोलने व बरेली रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन व इज़्ज़तनगर स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट विंडो खोलने, बरेली से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगवाने आदि की व्यवस्था कराने की मांग की। ताकि बाहर से आने...
more... वाले ज़ायरीन को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। रेलवे अधिकारियों ने गत वर्षों से बेहतर व्यवस्था कराने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया।